पूरे प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र की सीमाएं रहेंगी सील, बसों का संचालन भी बंद | The entire state will remain on lockdown on Sunday, the Chief Minister said the borders of Maharashtra will remain sealed

पूरे प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र की सीमाएं रहेंगी सील, बसों का संचालन भी बंद

पूरे प्रदेश में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने कहा महाराष्ट्र की सीमाएं रहेंगी सील, बसों का संचालन भी बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : March 31, 2021/1:14 pm IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों, समुदायों, राजनीतिक दलों, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस आदि सभी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। सभी जिलों में कोरोना के उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या यथासंभव बढ़ाई जाए तथा उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं हो।

read more: 2 अप्रैल से 72 घंटे के स्वैच्छिक बंद का ऐलान, जिला आपदा प्रबंधन समिति का बड़ा फैसला, अप्रैल में क…

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का समय जिलों की परिस्थिति अनुसार शनिवार को रात्रि 9:00 या 10:00 बजे से सोमवार को प्रातः 6:00 बजे तक रहेगा। सीएम ने आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की जिलेवार समीक्षा की । कोरोना संक्रमण के मामले में तुलनात्मक रूप से देश में मध्य प्रदेश आठवें स्थान पर है। मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 17 हज़ार 96 हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गत 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 08.9 प्रतिशत है।

read more: 1 अप्रैल से राज्यस्तरीय किसान कॉल सेंटर की होगी शुरुआत, पूर्व CM कम…

महत्वपूर्ण निर्देश
• रंग पंचमी पर गेर, चल समारोह आदि नहीं होंगे।
• नियंत्रित संख्या में साप्ताहिक हाट बाजार लग सकेंगे।
• क्लब, पिकनिक स्पॉट आदि जहां संक्रमण फैलने की आशंका रहती है बंद रहेंगे।
• दुकानों के सामने गोले अनिवार्य। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दुकानें सील भी की जा सकेंगी।
• मास्क न लगाने पर जुर्माना होगा।
• सरकारी दफ्तरों में भी मास्क लगाकर नहीं आने पर अधिकारी/ कर्मचारियों पर जुर्माना।
• महाराष्ट्र की सीमाएं सील रहेंगी तथा महाराष्ट्र के लिए बसों का संचालन बंद रहेगा।
• कहीं भी कोई मेला आयोजित नहीं होगा।