2 अप्रैल से 72 घंटे के स्वैच्छिक बंद का ऐलान, जिला आपदा प्रबंधन समिति का बड़ा फैसला, अप्रैल में कोराना संक्रमण में तेजी का अनुमान | 72-hour voluntary shutdown announced from April 2, major decision by District Disaster Management Committee

2 अप्रैल से 72 घंटे के स्वैच्छिक बंद का ऐलान, जिला आपदा प्रबंधन समिति का बड़ा फैसला, अप्रैल में कोराना संक्रमण में तेजी का अनुमान

2 अप्रैल से 72 घंटे के स्वैच्छिक बंद का ऐलान, जिला आपदा प्रबंधन समिति का बड़ा फैसला, अप्रैल में कोराना संक्रमण में तेजी का अनुमान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 31, 2021/12:53 pm IST

बैतूल। जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए 2 अप्रैल से 72 घंटे का स्वैच्छिक बंद का ऐलान किया है, इसके अलावा यहां अगले 10 दिन तक धार्मिक स्थल प्रतिबंधित रहेंगे, यहां आम जनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सांकेतिक पूजा अर्चना करने की अनुमति दी गई है। वहीं जिले में स्कूल कॉलेज छात्रावास भी बंद रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जहां होनी है भर्ती उसी विभाग के सहायक आयुक्त को गारंटेड नौकरी का ऑफर, अभ्यर्थियों से फोनकर मांगी …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम नहीं हो रही है..प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर और संक्रमण की रफ्तार ने सरकार को अब अगले एक महीने के प्लान बनाने पर मजबूर कर दिया है…पिछले वर्ष कोरोना पीक सितंबर महीने को माना गया था , पिछले सितंबर माह की स्थिति को आधार मानकर सरकार आगे की व्यवस्था कर रही है… हर जिले में 5% बेड बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है… मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कलेक्टर-कमिश्नर ,मेडिकल काॅलेज के डीन, CMHO को 15 अप्रेल और 30 अप्रेल के अनुमान के अनुसार व्यवस्था करने के लिए कह रहे है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सांगली में देखा गया तेंदुआ, पकड़ने का अभियान जारी

सरकार की व्यवस्था से अनुमान लगाया जा सकता है अप्रेल माह में कोरोना संक्रमण में और इजाफा हो सकता है… संक्रमण के साथ ही अब इस पर सियासत शुरू हो गई है कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कोरोना संक्रमण के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है, तो बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस शासित राज्यो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नही थमने का हवाला देकर प्रदेश सरकार का बचाव किया है।

 
Flowers