नगर निगम की सामान्य सभा आज, पेश किया जाएगा कार्यकाल का अंतिम बजट, हंगामेदार होगी सामान्य सभा

नगर निगम की सामान्य सभा आज, पेश किया जाएगा कार्यकाल का अंतिम बजट, हंगामेदार होगी सामान्य सभा

नगर निगम की सामान्य सभा आज, पेश किया जाएगा कार्यकाल का अंतिम बजट, हंगामेदार होगी सामान्य सभा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 15, 2019 4:09 am IST

अंबिकापुर​। अंबिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा आज होगी। सामान्य सभा में आज इस कार्यकाल का अं​तिम बजट पेश किया जाएगा। करीब 4 अरब 80 करोड़ का बजट आज पेश हो सकता है। वहीं विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है। सामान्य सभा के हंगामेदार होने के आसार बने हुए हैं। तीसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट हाेगा।

read more: अवैध रेत परिवहन पर प्रशासनिक कार्रवाई, परिवहन करते 16 वाहन जब्त

इसमें आमदनी और खर्च के हिसाब से साल भर होने वाले कामों की घोषणाएं होंगी। बजट में किसी तरह के टैक्स बढ़ाने के संकेत तो नहीं दिए हैं लेकिन शहर के लिए बड़ी योजनाएं भी नहीं हैं। अधिकतर पुरानी घोषणाएं हैं जो पिछले पांच-छह साल से बजट में जस के तस शामिल की जा रही हैं, क्योंकि इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। ट्रांसपोर्टनगर के लिए एक दशक से अधिक समय से सपना दिखाया जा रहा है। हर साल बजट में इसके लिए फंड का प्रावधान किया जाता रहा है लेकिन योजना का पता नहीं है।

 ⁠

read more: डीएसपी पर ऑटो चालक ने किया रॉड से हमला, खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती

गाेकुलनगर, पालिका बाजार, महिलाओं के लिए समृद्धि बाजार, गोल बाजार, थोक सब्जी बाजार के लिए काम ही शुरू नहीं हुआ। पिछले कुछ साल से बजट में इस तरह से सौ करोड़ के काम फेल हो गए हैं। ऐसे कामों पर हर साल 10 से 20 प्रतिशत खर्च बढ़ रहा है। निगम राज्य के भरोसे बजट तैयार करता रहा है और फंड के लिए प्रस्ताव भेजने में ही साल बीत जा रहा है।

read more: हादसों का र​विवार : देर रात तीन सड़क हादसों में 5 की मौत, 5 की हालत गंभीर

निगम की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि साल भर में उसकी कुल आय दस करोड़ रुपए है जबकि कर्मचारियों के वेतन, डीजल, बिजली बिल आदि पर पर हर साल 17 करोड़ से अधिक का खर्च है। नगर निगम बनने के 15 साल बाद भी आमदनी और खर्च के इस अंतर को नहीं पाटा जा सका है। इसी तरह की चुनौतियों के साथ करीब चार अरब का बजट पेश होने जा रहा है। निगम में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। लोकसभा चुनाव के कारण अप्रैल में बजट पेश नहीं हो पाया था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/RrvTrzLtgxM?list=PLHKKAjM3ii721CCB2BRZiZqAYS6cZQ1aW” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com