अवैध रेत परिवहन पर प्रशासनिक कार्रवाई, परिवहन करते 16 वाहन जब्त | Administrative action on illegal sand transport, transporting 16 vehicles seized

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासनिक कार्रवाई, परिवहन करते 16 वाहन जब्त

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासनिक कार्रवाई, परिवहन करते 16 वाहन जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : July 15, 2019/2:57 am IST

जांजगीर। जिले के पामगढ़ क्षेत्र में एसडीएम ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए 16 वाहनों को जब्त किया है। एसडीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई को प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर बड़ा एक्शन माना जा रहा है। यह रेत महानदी से उत्खनन कर बिलासपुर ले जाई जा रही थी।

ये भी पढ़ें —​राजधानी में चोरों का आतंक, दिन दहाड़े इस सुरक्षित कॉम्पलेक्स से ज्वेलरी सहित लाखों की नगदी पार

बता दें कि जिले से लगातार रेत का अवैध परिवहन हो रहा था। अब तक प्रशासन तमाम जानकारियों के बाद भी आंखे मूंदे बैठा था। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दबाव बढ़ने पर प्रशासन द्वारा ​यह कार्रवाई की जा रही है। महानदी में प्रतिबंध के बावजूद भी रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी था। लेकिन इस कार्रवाई के बाद रेत माफिया सकते में हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Dise0_VqwdU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 

 
Flowers