इस मेडिकल कॉलेज की बड़ी पहल, ‘गर्भ में पलने वाले शिशु को दिया जाएगा संस्कार’

इस मेडिकल कॉलेज की बड़ी पहल, 'गर्भ में पलने वाले शिशु को दिया जाएगा संस्कार'

इस मेडिकल कॉलेज की बड़ी पहल, ‘गर्भ में पलने वाले शिशु को दिया जाएगा संस्कार’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 13, 2019 3:02 pm IST

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अब संस्कारों की तालीम दी जाएगी। तालीम भी ऐसी कि गर्भ में पलने वाला शिशु संस्कारों से परिपूर्ण होकर मां की कोख से जन्म लेगा। बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इसके लिए बाकायदा तैयारियां की जा चुकी हैं, और इस प्रोजेक्ट को गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: BJP नेता ने कलेक्टर को बताया दलाल, कहा- इस राजनीतिक दल की कर रहे 

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज को गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट पर काम करने की जिम्मेदारी मिली है। इस प्रोजेक्ट के पीछे महाभारत के अभिमन्यु के प्रसंग को नाजीर के तौर पर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत गर्भवती महिलाओं पर विशेष किस्म का प्रयोग कर देश के भविष्य को संस्कारित करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने कहा- हिंदू होने का प्रमाण पत्र के लिए मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं प्रियंका और 

संस्कार खोते आधुनिक समाज में नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की कवायद के तहत इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सकारात्मक संदेशों को आधार बनाकर गर्भ में पलने वाले शिशु को संस्कारित करने की पहल की जाएगी। इसमें गर्भवती महिलाओं के दो समूह बनाए जाएंगे, एक समूह में प्रोजेक्ट के तहत पंजीयन कराने वाली महिलाएं शामिल होंगी। तो दूसरे में गैर पंजीकृत प्रसूताएं होंगी।

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए

गर्भ संस्कार प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए वार्ड के साथ ही विशेषज्ञ स्टॉफ भी तैनात किए गए हैं।फिलहाल इस प्रोजेक्ट में पंजीयन कराने के लिए बड़ी तादाद के गर्भवती महिलाएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच रहीं हैं।


लेखक के बारे में