पंचायत में घोटाले की जांच के लिए पहुंची टीम पर सरपंच पति ने की फायरिंग, एसडीओ की मौत

पंचायत में घोटाले की जांच के लिए पहुंची टीम पर सरपंच पति ने की फायरिंग, एसडीओ की मौत

  •  
  • Publish Date - August 8, 2019 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुरैना। जिले में सरकारी अधिकारी महफूज़ नहीं है, सरकारी अधिकारियों के साथ मारपीट और गाली गलौच की घटनाएं यहां आम बात हो गई है। जौरा पंचायत के नंदपुरा में करीब 87 लाख के घोटालों की जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर सरपंच पति ने गोलियां बरसा दी, जिसमें ए.डी.ई.ओ. शिवचरन शाक्य की मौक़े पर मौत हो गई वहीं अन्य दो साथी अधिकारी घायल हो गए

पढ़ें- एस्सार पावर कंपनी के ऐश डैम में आई दरार, घरों में घुसा बांध का पानी…

जानकारी के अनुसार जौरा जनपद के नंदपुरा गांव में शिकायत के आधार पर एडीईओ सहित जांच दल मौके पर पहुंचे थे। इससे बौखलाए सरपंच पति कल्लू उर्फ़ रामकिशन सिकरवार ने अपने साथियों को साथ लेकर मुरैना जा रहे जांच दल का गाड़ी से पीछा किया और कुम्हेरी पुलिया पर एसडीओ के काफिल पर ताबड़तोड़ फ़ायरिग कर दी। गोलीबारी में एडीईओ शिवचरन शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य दो सहायक अधिकारी भी घायल हो गए।

पढ़ें- बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई…

घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की स्थिति अब ख़तरे से बहार बताई जा रही है। वही पुलिस ने नंदपुरा सरपंच पति कल्लू सिकरवार सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। (Morena Latest News)

पढ़ें- सेंट्रल एक्साइज टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर मारा छापा, बड़ी GS…

जम्मू के सड़कों पर उतरे डोभाल, लोगों के साथ खाया खाना