इन दो ग्राम पंचायतों के सरपंच हुए बर्खास्त, निमार्ण कार्य में अनियमितता और अवैध अनुबंध पर हुई कार्रवाई

इन दो ग्राम पंचायतों के सरपंच हुए बर्खास्त, निमार्ण कार्य में अनियमितता और अवैध अनुबंध पर हुई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - September 13, 2019 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

राजिम। अभनपुर एसडीएम ने दो ग्राम पंचायतों के सरपंचों को बर्खास्त कर दिया है। ग्राम पंचायत गोतियारडीह की सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं ग्राम पंचायत दुलुना के सरपंच को भी बर्खास्त ​कर दिया गया है। इन सरपंचों पर निमार्ण कार्यों में अनियमितता और अबैध अनुबंध का आरोप लगा है।

read more: नान घोटाले के आरोप पर बोले पूर्व सीएम, उपचुनाव के लिए कांग्रेस बना रही माहौल, सत्तारूढ़ पार्टी अप…

बता दें कि ग्राम पंचायत गोतियारडीह की सरपंच सरोज यादव और ग्राम पंचायत दुलुना के सरपंच ढाल साहू पर आरोप सिद्ध होने के बाद एसडीएम ने कार्रवाई की है। गोतियारडीह की सरपंच सरोज यादव को निर्माण कार्यों में अनियमितता के चलते बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है वहीं दुलना के सरपंच ढाल साहू पर रेत घाट को अवैध तरीके से अनुबंध कर निजी व्यक्तियों को देने के चलते कार्रवाई की गई है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/EIKPedsoZtI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>