पीएम मोदी की नसीहत के बाद मंत्री लाखन सिंह यादव का बयान, मोदी सच बोल रहे हैं तो पार्टी से आकाश को निकाले

पीएम मोदी की नसीहत के बाद मंत्री लाखन सिंह यादव का बयान, मोदी सच बोल रहे हैं तो पार्टी से आकाश को निकाले

  •  
  • Publish Date - July 2, 2019 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल। आकाश विजयवर्गीय को लेकर मोदी की फटकार पर मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मोदी जी अगर सच बोल रहे हैं तो आकाश को पार्टी से बाहर करें। यह साबित करें कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने बैट कांड पर जताई नाराजगी, कहा- घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं, बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए
बता दें कि आज संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए, चाहे वह किसी का बेटा हो या अन्य कोई। ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में कांग्रेस चीफ के लिए कवायद तेज, इस कांग्रेस विधायक ने मीनाक्षी नटराजन को पीसीसी अध्यक्ष के लिए बेस्ट बताया
गौरतलब है भाजपा के वरिष्ठ नेत कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मकान तोड़ने पहुंचे निगमकर्मियों की बैट से पिटाई कर दी थी। भाजपा विधायक द्वारा निगकर्मियों से मारपीट की घटना ने जमकर तूल पकड़ा था। आकाश विजयवर्गीय का जमकर विरोध किया गया था। इस घटना के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री ने संसदीय दल की बैठक में अपनी नाराजगी जताई है। बता दें खुद कैलाश विजयवर्गीय ने आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/O5qip90f9Ag” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>