मध्यप्रदेश में नए सिरे से होगा परिसीमन, राज्यपाल ने पंचायत राज और ग्राम स्वराज अध्यादेश-2021 को दी मंजूरी

OBC वर्ग के उम्मीदवारों का ब्योरा अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर मांगा है।

मध्यप्रदेश में नए सिरे से होगा परिसीमन, राज्यपाल ने पंचायत राज और ग्राम स्वराज अध्यादेश-2021 को दी मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 31, 2021 11:31 am IST

भोपाल। ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव करवाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। पिछले दो पंचायत चुनाव में सामान्य सीटों पर जीतने वाले ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का ब्योरा अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर मांगा है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसके पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों से ओबीसी वोटरों की जानकारी मांगी थी। इन सभी जानकारियों की राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए रखेगी।

 ⁠

शिवराज सरकार ओबीसी वर्ग को पंचायत चुनाव में 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार तथ्यात्मक आंकड़े जुटाकर अपना पक्ष मजबूत करना चाहती है। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  वो एक्टर जो साल 2021 में अपने पार्टनर से हो गए अलग, किसी का 15 साल तो किसी का 5 साल में टूट गया रिश्ता


लेखक के बारे में