जिनके हाथ में बिजली बिल है उन्होने कभी बिजली कनेक्शन ही नहीं लिया
जिनके हाथ में बिजली बिल है उन्होने कभी बिजली कनेक्शन ही नहीं लिया
बिजली विभाग की मनमानी,बिजली कटौती, भारी भरकम बिल के मामले तो आप रोज सुनते हैं, लेकिन हटा में बिजली विभाग ने जो कारनामा किया है,उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बिजली विभाग ने किसानपुरा गांव के करीब 24 ऐसे लोगों को बिल थमा दिया है, जिनके घर में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। यही नहीं बछमा गांव के 50 परिवारों को क़रीब दो सौ बिल यानि एक ही परिवार में कई बिल थमा दिए गए हैं। पति-पत्नी के नाम अलग-अलग बिल हैं तो पिता-पुत्र और बहू के नाम से अलग बिल थमा दिए गए हैं। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा।
कुछ घरों में तो नाबालिक बच्चों के नाम से भी बिजली बिल आ गए हैं। हद तो ये है, कि साल भर पहले मर चुके लोगों के नाम से भी बिजली बिल थमा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है, कि जब उनके घर बिजली कनेक्शन ही नहीं है तो फिर बिजली बिल कहां से आ गया। ग्रामीणों का ये भी आरोप है, कि बिजली विभाग ने मृतक और नाबालिग बच्चों को भी उपभोक्ता बना दिया है। इधर इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Facebook



