IAS अफसर बताकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी

IAS अफसर बताकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी

  •  
  • Publish Date - July 15, 2017 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: खुद को रिटायर्ड IAS बताकर वेबसाइट बनाने और दर्जनभर से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोपी को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है। हावड़ा में रहने वाले आरोपी का नाम सुदीप्तो चटर्जी उर्फ के.एम.आचार्य है। जो लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पांच फीसदी रकम जमा कराता था। फिर रकम लेकर फरार हो जाता था। पूरे देश में उसने अपना नेटवर्क फैला रखा था। दिल्ली में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। रायपुर के टैगोरनगर में रहने वाले तुषार कांत मोहंती से उसने 22 लाख रुपए ठग लिए थे। वहीं आरोपी का सुराग मिलने पर रायपुर पुलिस ने एक हफ्ते तक कोलकाता में कैंप किया और आरोपी को हिरासत में लिया। जिसने देश के कई इलाके में ठगी की बात कबूल की है। दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क करते हुए राजधानी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।