गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन लड़कों की मौत

गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन लड़कों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बहराइच (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) बहराइच जिले में भट्ठे के लिए खोदे गये गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक टी.एन. दुबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र में शहर से सटे नगरौर गांव के निवासी आसिफ (10), मोहम्मद शादाब (नौ) और शाने आलम (नौ) बुधवार को बकरियां चराने के लिये घर से निकले थे।

उन्होंने बताया कि देर शाम जब तीनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान बारिश के पानी से भरे ईंट भट्ठे के एक गहरे गड्ढे के नजदीक बच्चों की मौजूदगी के चिह्न मिले। तलाश शुरू होने के बाद रात में तीनों बच्चों के शव गड्ढे से बरामद हुए।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जबकि एक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी