मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने राजमार्गों पर लूट करने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की 9 और 10 फ़रवरी की दरमियानी रात संयुक्त कार्रवाई में राजमार्गों पर वाहन लूटने वाले तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सुल्तानपुर का सब्जी व्यवसायी संजय निषाद सब्जी खरीदने प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसकी कार और नकदी लूट ली और गंजेहडा जंगल के निकट छोड़ कर भाग गए। कार की लोकेशन हरदोई में मिली तो पुलिस ने पीछा कर संजीत गुप्ता नामक बदमाश को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से लूटी गई कार बरामद कर ली।
उन्होंने बताया कि गुप्ता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके साथी लूट के इरादे से एक कार से भुपियामऊ कि तरफ आने वाले हैं। इस पर पुलिस ने उक्त स्थान की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से गौरव पाण्डेय, सचिन शर्मा और सलमान नामक बदमाश घायल हो गए। इन सभी की आयु 24 से 26 वर्ष के बीच है।
द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने अपने गिरोह के तीन साथियों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना

Facebook



