फिरोजाबाद में बारातियों से भरी कार पेड़ से टकराई तीन लोगों की मौत, दूल्हा सहित कई घायल

फिरोजाबाद में बारातियों से भरी कार पेड़ से टकराई तीन लोगों की मौत, दूल्हा सहित कई घायल

फिरोजाबाद में बारातियों से भरी कार पेड़ से टकराई तीन लोगों की मौत, दूल्हा सहित कई घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: May 14, 2021 9:09 am IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 14 मई (भाषा) जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में कठफोरी के समीप बृहस्पतिवार देर रात बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा सहित कई अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी सिरसागंज गिरीश कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि इटावा जिले में जसवंतनगर क्षेत्र के गांव भगवानपुरा निवासी बृजराज के बेटे सौरभ की बारात नगला बलू थाना फरिहा जा रही थी। रास्ते में कठफोरी टोल प्लाजा के पास स्टियरिंग ने काम करना बंद कर दिया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में योगेश, योगेंद्र और खेमपाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूल्हा सौरभ एवं कई अन्य कई लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि पीछे आ रही बारात की अन्य गाड़ियों ने दूल्‍हे समेत सभी घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में