मुख्यमंत्री आज गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर मुंगेली जिले के ग्राम लालपुर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने इसके पहले आज ही कबीरधाम जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पंडरिया में भी गुरू घासीदास जयंती समारोह को संबोधित किया। उन्होंने दोनों कार्यक्रमों में गुरू घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर सभी लोगों को उनकी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जैसे सूरज की रौशनी किसी एक घर के लिए नहीं होती, ठीक वैसे ही संतों की वाणी किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के कल्याण के लिए होती है। उन्होंने कहा – गुरू बाबा घासीदास भी एक ऐसे महान संत थे, जिनके उपदेश सम्पूर्ण मानव समाज के लिए है। सहज-सरल छत्तीसगढ़ी भाषा में रचित पंथी गीतों की छोटी-छोटी पंक्तियों में देश और दुनिया को गुरू बाबा घासीदास का यह संदेश मिलता है कि सत्य ही ईश्वर है, सभी मनुष्य एक हैं और सबके खून का रंग भी एक है। उनके आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ राज्य आज विकास की नई ऊचाईयों की ओर अग्रसर है.
पंडरिया में गुरू घासीदास जयंती समारोह में सीएम @drramansingh
देखें live- https://t.co/SkkQurb8rd pic.twitter.com/pD3cDE48Vj— IBC24 (@IBC24News) December 18, 2017
उन्होंने पंडरिया में कहा कि बाबा घासीदास जी ने लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए ‘मनखे-मनखे एक है’ का प्रेरक विचार देकर सामाजिक समरसता की भावना को जन जन तक पहुंचाया। राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह पंडरिया इलाके में भी गुरू बाबा घासीदास के आशीर्वाद से विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं। सड़कों, पुल-पुलियों और सिंचाई योजनाओं का निर्माण हो रहा है। राज्य का चौथा सहकारी शक्कर कारखाना इस इलाके में जल्द बनने जा रहा है, जो जनवरी माह में शुरू हो जाएगा। इस कारखाने के निर्माण से इलाके के किसानों और आम लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास तेज होगा। मुख्यमंत्री ने पंडरिया में सतनामी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीस लाख रूपए और ग्राम नवागांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि पंडरियां से ग्राम बजाग तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। लालपुर में आयोजित समारोह में कहा कि गुरू बाबा घासीदास के आशीर्वाद से ही छत्तीसगढ़ में आज गांव गरीब और किसानों तथा समाज के कमजोर वर्गो के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। डॉ. रमन तो निमित्त मात्र है। बाबा के आशीर्वाद से ही सतनामी समाज शिक्षित, समृद्ध और खुशहाल हो रहा है।
मुख्यमंत्री @drramansingh ने कोरबा के टी.पी. नगर स्थित सतनाम भवन प्रांगण में तीन दिवसीय ‘गुरू पर्व’ का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर समारोह स्थल (मेला ग्राउंड) के विकास के लिए 15 लाख रूपए तत्काल मंजूर करने की घोषणा की। pic.twitter.com/TOYj3cLlkB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 17, 2017
मुख्यमंत्री ने गुजरात और हिमाचल की जीत के लिए कहा कि आज 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर एक और ख़ुशी की बात हुई है की भाजपा को आज जीत मिली है। जयंती समारोह को लालपुर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक सभा सांसद श्री लखन लाल साहू और संसदीय सचिव श्री तोखन साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने लोगों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह में वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल और राजनांदगांव के लोक सभा सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित मुंगेली जिले के अनेक पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे। पंडरिया के कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री मोहले, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी , लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने भी जनता को संबोधित किया।