ट्रक, जीप की टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोंगों की मौत, दो घायल

ट्रक, जीप की टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोंगों की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - May 19, 2021 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 19 मई (भाषा) जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के निकट मंगलवार की रात ट्रक और स्कार्पियो जीप के बीच हुई टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हैं

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को बताया कि थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित लीलापुर बाज़ार के निकट मंगलवार की रात ट्रक और स्कार्पियो जीप के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार चन्द्रिका प्रसाद यादव (68) और उसके बेटे कपिलदेव यादव (33) तथा सुरेश चन्द्र यादव (38) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि जय प्रकाश यादव (22) और अनुग्रह नारायण यादव (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

तोमर ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज भेज दिया।

मृतक और घायल जिला प्रयागराज के थाना सराय मामरेज क्षेत्र के बजती नेदुला के निवासी हैं।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । घटना के संबंध में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा