जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसेनगंज-हथगाम मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मवई-गनेशपुर गांव निवासी ओमप्रकाश (35) को मृत घोषित कर दिया और उसकी एक साल की बेटी लवी और ओमप्रकाश के रिश्तेदार सुभाष ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश की पत्नी आरती (32) की हालत बेहद नाजुक है, उसे कानपुर के अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी चार व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे के बाद पिकअप जीप खड्ड में पलट गई है। उसे कब्जे में ले लिया गया है। उसके फरार चालक की तलाश की जा रही है।

एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं और हादसे की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज