सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत, पांच अन्य घायल

सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत, पांच अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

बुलन्दशहर, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुलन्दशहर-जेवर मार्ग पर गांव नेथला के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिससे तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

कोतवाली देहात के इस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर शाम हुई। उन्होंने बताया कि अनियन्त्रित ट्रक ने एक कार सहित तीन वाहनों में टक्टर मार दी जिसमें तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए पांचों व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें हायर सेन्ट्रल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया गया है।

शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह मौके पर पहुँच गये।

भाषा सं अमित

अमित