सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) फतेहपुर जिले में अलग-अलग हादसों में शुक्रवार शाम को तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बांदा-बहराइच राजमार्ग में तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से बहुआ पुलिस चौकी के नजदीक एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान सलमान (20) के तौर पर की गई है। वह बहुआ के जवाहर नगर का रहने वाला था।

उन्होंने बताया क‍ि दूसरे हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक वाहन की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल सवार 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

इसके अलावा मलवां क्षेत्र के अमौरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान टेंट का सामान समेटते समय करंट लग जाने से ओमप्रकाश (30) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार तीनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और मामलों की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं आनन्‍द

शोभना

शोभना