आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मामले बढ़कर 3,876 हुए

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मामले बढ़कर 3,876 हुए

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

अमरावती, 12 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश में रविवार को म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के कुल मामले 3,876 हो गए और इससे अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि 2,500 मरीजों के ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 1,052 रह गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की 1,671 सर्जरी की जा चुकी है।

मामलों में गिरावट की प्रवृत्ति का संकेत देने वाले आंकड़ों से पता चला है कि पिछले सप्ताह म्यूकरमाइकोसिस के 206 नए मामले सामने आए, जबकि उसके पिछले सप्ताह 341 मामले आए थे।

बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या भी घटी है। पिछले सप्ताह 29 मौतें हुईं, जबकि उसके पिछले हफ्ते 65 मौतें हुई थीं।

ब्लैक फंगस के कुल 626 मामलों के साथ गुंटूर जिला अब राज्य में शीर्ष पर है, जिनमें से 242 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।

कृष्णा जिले में अब तक 586 मामले सामने आए हैं, इसके बाद चित्तूर में 568, अनंतपुरमू में 485, पूर्वी गोदावरी में 337, विशाखापत्तनम में 328, कुरनूल में 275, कडप्पा में 249, प्रकाशम में 194 और श्रीकाकुलम में 121 मामले आए हैं। )

एसपीएस नेल्लोर में 61, विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी में 23-23 मामले आए हैं।

विजयनगरम में अब ब्लैक फंगस का कोई मामला नहीं बचा है क्योंकि यहां एक सप्ताह में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

म्यूकरमाइकोसिस से सबसे अधिक 65 मौतें चित्तूर में हुई हैं, इसके बाद अनंतपुरमु में 43, पूर्वी गोदावरी में 41, कृष्णा में 35, कुरनूल में 31, विशाखापत्तनम में 30, गुंटूर में 20, श्रीकाकुलम में 18, प्रकाशम में 16 और कडप्पा में 15 मामले आए हैं।

पश्चिम गोदावरी में आठ मौतें हुईं, जबकि एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में एक-एक मौत हुई।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप