ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, दो घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), 22 दिसम्बर (भाषा) जिले के कोतवाली नगर के अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर पांचोपीरन पशु बाजार के पास मंगलवार रात ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के पांचोपीरन के पास कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम स्थित अमित सिंह के भट्टे पर काम करने वाले 50 वर्षीय धर्मेंद्र, अरविंद व बाबू लल्ले ईंट लादकर कहीं उतारने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसकी ट्रॉली पलट गई।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव