ठाणे (महाराष्ट्र), 19 अक्टूबर (भाषा) ठाणे जिले में भिवंडी नारपोली इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार दोपहर अंजुर इलाके में हुई। विश्वास और नीलकांत भोईर स्कूटर से अपने काम से जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
नारपोली थाने के अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा अर्पणा नरेश शाहिद
शाहिद