ड्राइवर की हत्या और ट्रक लूटकर फरार होने वाले दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक खरीदने वाले की तलाश जारी

ड्राइवर की हत्या और ट्रक लूटकर फरार होने वाले दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक खरीदने वाले की तलाश जारी

ड्राइवर की हत्या और ट्रक लूटकर फरार होने वाले दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक खरीदने वाले की तलाश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 22, 2020 6:10 pm IST

रायपुर। हिमाचल प्रदेश से माल भरकर असम के लिए निकले ट्रक ड्राइवर की कोलकाता में हत्या कर रायपुर में ट्रक को बेचने का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपित रायपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। साथ ही राजधानी रायपुर में पुलिस ने सिलतरा क्षेत्र से ट्रक को भी बरामद कर लिया है और अब ट्रक खरीदने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:कोरोना की जंग हारा डॉक्टर, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी श्रद्धाजंलि, कहा- एक युवा डॉक्टर और कोरोना य…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के उना जिले का रहने वाला ट्रक ड्राइवर बवींदर कुमार 3 जुलाई को ट्रक में सामान लोड कर असम के गुवाहाटी के लिए निकला था। रास्ते में ट्रक को रुकवाकर 2 अज्ञात बदमाशों ने ट्रक समेत बवींदर का अपहरण कर उसे कोलकाता ले जाकर 8 जुलाई को उसकी हत्या कर लाश को फेंककर ट्रक लेकर रायपुर आ गए। यहां ट्रक को किसी कुनाल को बेचकर आरोपित राजनांदगांव की एक फैक्टरी में काम करने लगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 568 नए मरीज मिले, एक डॉक्टर समेत 9 संक्रमितों ने त…

असम पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल टावर का लोकेशन रायपुर और राजनांदगांव पाए जाने पर DGP को पत्र लिखकर आरोपितों को तलाश में मदद मांगी थी। DGP डीएम अवस्थी के निर्देश पर रायपुर IG डॉ. आनंद छाबड़ा ने रायपुर पुलिस की एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए जिसके बाद असम पुलिस भी यहां पहुंच गई। शुक्रवार को सिलतरा इलाके में पुलिस की संयुक्त टीम ने लावारिस हालत में लूटा गया ट्रक बरामद कर लिया। साथ ही राजनांदगांव में दबिश देकर आरोपित हरविंदर सिंह (42) और मनप्रीत सिंह (30) को भी गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में एक हफ्ते का लॉकडाउन, आवश्यक दुकानों को सुबह…

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पंजाब के कपूरथला के निवासी हैं। पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बवीदंर कुमार की हत्या कर ट्रक लूटकर रायपुर आने और सिलतरा में ट्रक बेचना बताया। ट्रक खरीदने वाले कुनाल को पुलिस तलाश रही है। दोनों आरोपितों को आमानाका पुलिस थाना में लाकर रखा गया है। आज असम पुलिस स्थानीय कोर्ट से दोनों का 3 दिन का ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद उन्हें लेकर असम रवाना हो गयी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com