कोरोना की जंग हारा डॉक्टर, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी श्रद्धाजंलि, कहा- एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया | Minister TS Singhdev gave reverence, said - lost a young doctor and Corona warrior

कोरोना की जंग हारा डॉक्टर, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी श्रद्धाजंलि, कहा- एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया

कोरोना की जंग हारा डॉक्टर, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी श्रद्धाजंलि, कहा- एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 22, 2020/4:30 pm IST

रायपुर। कोरोना संक्रमित पाए गए एक युवा डॉक्टर की उपचार के दौरान मौत हो गई। 45 वर्षीय डाक्टर धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के सिहावा में पदस्थ था। डाॅक्टर की मौत होने से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इधर मौत की खबर मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने गहरा दुख जताया।

Read More News: अब ‘लार’ से हो सकेगी कोरोना जांच, लोग खुद ही ले सकेंगे सैंपल, जल्द आएंगे नतीजे

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट श्रद्धाजंलि दी। लिखा कि आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया। उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुंचा है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

Read More News: कोरोना काल में नौकरी जाने के 15 दिनों के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा बेरोजगारी भत्ता..

4 दिन पहले कराया अस्पताल में भर्ती

सीएचएमओ डाॅ डीके तुर्रे ने बताया कि डॉक्टर को बीपी और सुगर की परेशानी के चलते करीब 4 दिनो पहले डाक्टर रमेश ठाकुर को ईलाज के लिए रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। जिनका शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। वहीं, डाक्टर का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। इसी बीच ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई

Read More News: देश को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने किया नाकाम, एनकाउंटर में गिरफ्तार ISIS आतंकी ने किया खुलासा

गौरतलब है कि जिले मे लगातार कोरोना का कहर जारी है। धमतरी जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। वही, आज फिर जिले मे 8 कोरोना पाॅजिटव मरीज मिले हैं। सभी को ईलाज के लिए शहर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जिले अब तक 124 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अभी जिले मे एक्टिव केस की संख्या 53 तक पहुंची गई है।

Read More News: टूटे दांत से लिखी थी महाभारत, कैसे पड़ा था ‘एकदंत’ विघ्नहर्ता का नाम.. जानिए

 
Flowers