महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय उपवास सभा आयोजित, महंत डॉ राम सुंदर दास ने राष्ट्रपिता को बताया विश्व धरोहर

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय उपवास सभा आयोजित, महंत डॉ राम सुंदर दास ने राष्ट्रपिता को बताया विश्व धरोहर

  •  
  • Publish Date - January 29, 2020 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पं. अरुणेश कुमार शर्मा दो दिन के उपवास पर हैं। बुधवार को महंत डॉ रामसुंदर दास ने सुबह 11 बजे उपवास आरम्भ कराया। इस दौरान महंत रामसुंदर दास ने कहा कि गांधीजी विश्व धरोहर हैं। सभी को उनके चिंतन व्यवहार को अपनाना चाहिए। पं अरुणेश कुमार शर्मा का गांधी के मार्ग पर चलने का प्रयास सराहनीय है, वर्तमान में गांधी अधिक प्रासंगिक हैं। उनके दर्शन विचार और समस्याओं को सुझाने का ढंग सहज और प्रभावी है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद और खेल विकास प्राधिकरण की गर्वनिंग बॉडी की बैठक 30 जनवरी…

यह उपवास सभा नगर निगम मुख्यालय के उद्यान में आयोजित है, जहां प्रदेश के गांधीवादी चिंतकों समेत आम-गणमान्य नागरिक भी शामिल हैं। उपवास सभा में डॉ. जेआर सोनी, कन्हैया अग्रवाल, सुधीर सिंह धीर, अमर बंसल, ज्ञानेंद्र पांडेय, अशोक सांखला, आदेश ठाकुर, ललित मिश्रा, अमीन, माधवलाल यादव, रमेश शर्मा, यदुनंदन देवांगन, प्रभात मिश्र, प्रशांत ठाकर आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की रेत नीति से 100 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी …