सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से सुल्तानपुर में 30 लाख रुपये की लूट

सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से सुल्तानपुर में 30 लाख रुपये की लूट

सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से सुल्तानपुर में 30 लाख रुपये की लूट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 29, 2021 2:41 pm IST

सुल्तानपुर, 29 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से बदमाशों ने तीस लाख रुपये कथित तौर पर लूट लिये।

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि प्रतापगढ़ जिले के सर्राफा व्यवसायी प्रह्लाद सोनी ने बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके दो कर्मचारी 15-15 लाख रुपये लेकर जेवर खरीदने दिल्ली जा रहे थे, कि इसी दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश रुपये लूटकर फरार हो गये।

जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत अमहट में हुई इस घटना की जांच के लिए शुक्रवार को फैजाबाद परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव कुमार पहुंचे।

 ⁠

उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच के वास्ते पुलिस की तीन टीम गठित कर दी हैं।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कर्मियों से पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार दोनों कर्मियों के बयान विरोधाभासी हैं, लेकिन वादी की बात पर विश्वास करके मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बरामदगी के लिए तीन टीमों को लगाया गया हैं।

सर्राफा व्यवसायी प्रह्लाद ने बताया कि एक कर्मचारी सुल्तानपुर जिले का और एक प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र का रहने वाला हैं।

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में