मुंबई हमले के दोषी याकुब मेमन की कब्र की जगह को बेचने के आरोप में दो लोगों पर दर्ज हुआ मामला

मुंबई हमले के दोषी याकुब मेमन की कब्र की जगह को बेचने के आरोप में दो लोगों पर दर्ज हुआ मामला

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई: मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में फांसी पर चढ़ाए गए दोषी याकूब मेमन की कब्र का स्थान कथित तौर पर बेचने के लिए दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया। मेमन को नागपुर केंद्रीय जेल में फांसी दिए जाने के बाद 30 जुलाई 2015 को दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।

Read More: स्वामी अग्निवेश के निधन पर पूर्व CBI चीफ बोले- छुटकारा मिला, भगवा वस्त्रों में थे एक हिंदू विरोधी

अधिकारी ने बताया, ‘‘कब्र का स्थान बेचे जाने की शिकायत के साथ मेमन के एक रिश्तेदार ने मार्च में लोकमान्य तिलक मार्ग थाने का रूख किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेमन के परिवार को कब्रिस्तान में कब्र के लिए सात स्थान दिए गए हैं । शिकायत में कहा गया कि याकूब के अलावा, परिवार के तीन और कब्रों के स्थानों को पांच लाख रुपये में बेच दिया गया।’’

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कोविड हाॅस्पिटल और केयर सेंटरों के संचालन के लिए मांगे 736.74 करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 465 (फर्जीवाड़ा), 468 (ठगने के उद्देश्य से फर्जीवाड़ा) के तहत इस साल 19 मार्च को दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी । ये दो लोग जुमा मस्जिद ऑफ बंबई ट्रस्ट का एक ट्रस्टी और एक प्रबंधक हैं । इसी ट्रस्ट के तहत मुस्लिम बड़ा कब्रिस्तान पंजीकृत है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की स्थिति के कारण पुलिस ने मामले में अब जांच शुरू की है । ’’ पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट याकूब 1993 के बम विस्फोट के आरोपी टाइगर मेमन का छोटा भाई था।

Read More: आग की चपेट में आकर मां और दो बच्चे जिंदा जले, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत