ट्रक की टक्कर से दो सफाईकर्मियों की मौत

ट्रक की टक्कर से दो सफाईकर्मियों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कौशाम्बी (उप्र), 14 जून (भाषा) जिले के महेवा घाट क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भरवारी नगर पालिका परिषद में सफाईकर्मी के रूप में तैनात पूरब सरावा गांव निवासी गूंगा उर्फ गुगवा (55), महेश (45) तथा महेश का बेटा अजीत मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में कुमियावा बाजार के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में गूंगा तथा महेश की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल