सूरजपुर। प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सूरजपुर में भरतपुर विधायक और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने पत्रकारों को भूपेश सरकार के दो सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया। गुलाब कमरो ने कहा कि दो साल में सरकार ने जो वायदे किये गए थे उन्हें न केवल पूरा किया गया है बल्कि धरातल में उसका लाभ दिखाई भी पड़ रहा है। देश की यह पहली सरकार है जिसने किसानों की चिंता करते हुए उनके मेहनत का सम्मान किया तथा 25 सौ रुपए में धान की खरीदी की है और उनका एक एक दाना को सरकार ने लिया है।
गुलाब कमरो ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को राहत पहुचाई, सरकार ने इस वर्ष करीब 3 लाख से अधिक किसानों का धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार,पशु पालकों को लाभ देने की दिशा में पहल की जा रही है। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना भी गांव गरीब के लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हुई है। इससे गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, राशन कार्ड से इलाज भी एक महत्वपूर्ण निर्णय है।
ये भी पढ़ें:भूपेश सरकार के दो साल! संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने बताई उपलब्धियां, कहा ‘गढ़बो नवा संकल्प’ के साथ…
इसके अलावे उन्होंने राज्य सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाई और भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल के कुशासन पर ध्यानकर्षित किया और कहा कि कैसे उपेक्षा हो रही थी इसका उदाहरण उन्होंने अपने भरतपुर विधानसभा के रूप में दिया। उन्होंने सूरजपुर जिला प्रशासन की सराहना की और संभाग में सीएम का सबसे बेहतर कार्यक्रम सूरजपुर में होने की बात भी कही। जिसके लिए जिला प्रशासन और सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: भूपेश सरकार के दो साल! संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा ‘पहले विश्वास …