रायपुर। खरोरा थाने के पिकरीडीह गांव में महिला की हत्या के मामले में पुलिस को 4 दिनों बाद आरोपी हाथ लगे हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) : भ्रम दूर करने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा दे रहा मुस्लिमों के घर-घर दस्तक
बता दें कि 1 जनवरी को महिला सुशीला दुबे की हत्या की गई थी। इस वारदात को अंजाम देने के पीछे लूट की नीयत थी। क्योंकि आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ में लगी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।
ये भी पढ़ें: महापौर चुनाव पर बीजेपी ने खड़े किए सवाल, कहा- सरकार के दवाब में काम कर रहा निर्वाचन आयोग