गंगा नदी में नहाते वक्त डूबने से दो युवकों की मौत

गंगा नदी में नहाते वक्त डूबने से दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 30 मई (भाषा) बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दो युवकों की गंगा नदी में नहाते वक्त डूब जाने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर दियरा के रितेश यादव (25) और नारायण यादव (18) श्री रामपुर घाट के समीप स्नान करते हुए गंगा नदी में डूब गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची तथा पुलिस ने गोताखोरों के जरिये नदी में युवकों की तलाश कराई। काफी प्रयास के बाद दोनों युवकों के शव गंगा नदी से बरामद किये गये।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार