School Holiday || Image- IBC24 News File
नई दिल्ली: UP School Holiday देश के कई राज्यों में साल के आखिरी महीने ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों के नाक में दम कर दिया है। तो वहीं कई हिस्सों में लोग रात तो रात अब दिनों भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। खास का इसका असर स्कूली बच्चों में देखने को मिल रहा है। ठंडी हवा और कम तापमान के चलते छोटे बच्चों को सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। स्थिति को देखते हुए 9 जिलों में स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है। 20 दिसंबर तक सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
UP School Holiday कानपुर, कानपुर देहात, उरई और औरैया में डीएम 12वीं तक के स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जबकि बदायूं, बरेली, गोंडा, जौनपुर और कासगंज में 20 दिसंबर तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा बरेली जिलाधिकारी ने भी बच्चों के सेहत को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में डीएम अविनाश सिंह ने एक निर्देश भी जारी किया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने जिल में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
सर्दी को देखते हुए जौनपुर में कक्षा आठवीं तक के विद्यालय 21 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं, जबकि अन्य जनपदों में समय में बदलाव किया गया है। परिषदीय समेत अन्य सभी बोर्ड के कक्षा आठवीं तक के विद्यालय अब सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक संचालित होंगे। अभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह नौ बजे था। वाराणसी समेत सभी जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पूरे दिन धुंध होने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दृश्यता कम होने से सड़क हादसों में इजाफा हो गया है।