केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना वायरस से संक्रमित
केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना वायरस से संक्रमित
मुजफ्फरनगर, 12 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने स्वयं को पृथक-वास में रख लिया है।
बाल्यान ने रविवार रात ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कुछ लक्षण नजर आने के बाद कोविड-19 संबंधी जांच कराई। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मैंने खुद को पृथक-वास में रख लिया है।”
बाल्यान ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है।
भाषा
नेहा सिम्मी
सिम्मी

Facebook



