शराबबंदी की मांग पर अनोखा विरोध, जेसीसीजे नेता मंत्रियों को सौंपेगें महात्मा गांधी की जीवनी

शराबबंदी की मांग पर अनोखा विरोध, जेसीसीजे नेता मंत्रियों को सौंपेगें महात्मा गांधी की जीवनी

शराबबंदी की मांग पर अनोखा विरोध, जेसीसीजे नेता मंत्रियों को सौंपेगें महात्मा गांधी की जीवनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 13, 2019 1:33 pm IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के पहले शराबबंदी को लेकर प्रदेश में एकबार फिर से सियासत गर्माने वाली है। सत्तापक्ष कांग्रेस पर विधानसभा चुनावों के बाद से ही प्रदेश में शराबबंदी लागू करने का दबाव विरोधी पार्टियां लगातार बनाए हुए है। ऐसे में अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने शराबबंदी को लेकर विरोध का अनोखा तरीका ढूढ़ निकाला है। जिसके तहत कल यानि सोमवार को मंत्रियों को महात्मा गांधी की जीवनी भेंट की जाएगी। कल मंत्रियों के बंगले पहुंचकर जेसीसीजे के नेता मंत्रियों को महात्मा गांधी की जीवनी भेंट करके प्रदेश में शराबबंदी की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें —नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, टिकट के दावेदार जुटे सुरक्षित सीट की तलाश में

बता दें कि कांग्रेस पर जेसीसीजे और भाजपा शराबबंदी को लेकर विधानसभा सत्र में भी हमलावर रही है, शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए विरोधी पार्टियों ने हमेशा कांग्रेस को निशाने पर लिया है। कांग्रेस पर यह आरोप भी है कि प्रदेश में शराब बंदी लागू करने के वादे को लेकर कांग्रेस सत्ता में आयी है और अब कांग्रेस सरकार इसे ही राजस्व बढ़ाने का जरिया बना चुकी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें — चुनावी सभा में जमकर चली कुर्सियां, कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट

बता दें कि महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक ओर जहां कांग्रेस प्रदेशभर में कार्यक्रम और गांधी विचार यात्रा निकाल रही है वहीं महात्मा गांधी के सिद्धातों और गांधी की शराब व नशे पर क्या राय थी इसी आशय को लेकर जेसीसीजे फिर से कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है। जेसीसीजे का आरोप है कि गांधी के सिद्धांतों को अगर कांग्रेस मानती तो अब तक प्रदेश में शराबबंदी हो चुकी होती, इनकी कथनी और करनी में अंतर है।

यह भी पढ़ें —  अब तो हद हो गई! भाजपा नेता के फार्म हाउस से खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किया भारी मात्रा में नकली घी और तेल

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/44xa1DXVUIQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com