उप्र : पूर्व विधायक का जिगर की बीमारी से निधन

उप्र : पूर्व विधायक का जिगर की बीमारी से निधन

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

बलिया (उप्र), 20 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अनिल कुमार का निधन हो गया ।

वह 59 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक का बुधवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया । वह जिगर की बीमारी से ग्रसित थे ।

जिले के रसड़ा क्षेत्र के गुरगुजपुर (संवरा) के रहने वाले अनिल कुमार वर्ष 1996 में रसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा