मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने प्रदूषण फैलाने और दूषित पानी नालियों में छोड़ने के मामले में 24 कागज मिल पर 97 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।
यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह और पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण के अध्यक्ष भूरे लाल ने दो दिन पहले इन कागज मिल का निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया कि वे पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रदूषण फैला रहे हैं।
सिंह ने बताया कि ये कागज मिल जिले की भोपा रोड, जानसठ रोड और जॉली रोड पर स्थित हैं। विभाग ने इन पर 97.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश