नरसिंहपुर: नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अनिता रविशेखर जीतीं

नरसिंहपुर: नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अनिता रविशेखर जीतीं

नरसिंहपुर: नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अनिता रविशेखर जीतीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: August 16, 2017 8:25 am IST

नरसिंहपुर की गाडरवारा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की अनिता रविशेखर जायसवाल की जीत हुई है. कांग्रेस ने इस जनता के विश्वास की जीत बताया है. कांग्रेस की नगरपालिका अध्यक्ष अनीता रविशेखर जायसवाल को बीजेपी बहुल्य पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया था. नरसिंहपुर के राजनैतिक इतिहास में ये पहली घटना है कि रिकॉल यनि खाली कुर्सी भारी कुर्सी के लिए चुनाव कराया गया था और बीजेपी ने चुनाव जीतने पूरी ताकत भी झोंक दी थी. लेकिन रिकॉल चुनाव के नतीजों ने फिर एक बार लोकतंत्र की जीत को दोहरा दिया और जीत हुई. पिछली चुनाव में अनिता शेखर जसवाल जहा 4000 वोटों से विजयी हुई थी वही इस बार बढ़त लेते हुए 4734 मतों से विजयी हुई.

 

 ⁠

लेखक के बारे में