उत्तर प्रदेश : पुलिस हिरासत से अपराधी को छुड़ाने के सिलसिले में 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

उत्तर प्रदेश : पुलिस हिरासत से अपराधी को छुड़ाने के सिलसिले में 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च (भाषा) पुलिस टीम पर कथित रूप से हमला कर हिरासत से अपराधी को छुड़ाने के सिलसिले में 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार को हुई। पुलिस दल हिस्ट्री-शीटर इमलाख को गिरफ्तार करने गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इमलाख को हिरासत में लिया ही था कि कुछ ग्रामीण वहां आए और पुलिस दल पर हमला कर उसे छुड़ा ले गए।

भाषा अर्पणा नीरज

नीरज