छत्तीसगढ़ में 99 केंद्रों के साथ वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत, केंद्र से आई लिस्ट के अनुसार लगेगी कोरोना वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में 99 केंद्रों के साथ वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत, केंद्र से आई लिस्ट के अनुसार लगेगी कोरोना वैक्सीन

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए प्रदेश के 21 जिलों में ड्राई रन किया जा चुका है। नई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 99 केंद्रों के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। केंद्र सरकार से आई लिस्ट के आधार पर ही यहां कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लिस्ट के आधार पर ही हितग्राहियों को फोन किया जाएगा। प्रति केंद्र 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, 12 जनवरी को करेगी सभी जिलों में धरना- प्रदर्शन

बता दें कि कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। 11 जनवरी सोमवार को पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा होगी, इसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा- जमीन खिस…