नागरिकों ने पूछे सुषमा स्वराज से चार सवाल

नागरिकों ने पूछे सुषमा स्वराज से चार सवाल

  •  
  • Publish Date - May 26, 2018 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

 विदिशा।  विदेश मंत्री और विदिशा से सांसद रही सुषमा स्वराज की विदिशा से  दूरी बनाने के विरोध में कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन कर राहगीरों को सांसद सुषमा स्वराज से चार सवाल के पैंपलेट दिए और चौराहे पर उनके फोटो लगे पोस्टर चस्पा किए है.

ये भी पढ़े –अनियंत्रित होकर पलटी बस ,कंडक्टर सहित 22 घायल

बता दें कि कांग्रेसियों ने4साल-4सवाल  सुषमा स्वराज तुम दो जबाब।नाम के पोस्टर विदिशा के गांधीचौक से लेकर अन्य चौराहों तक देखने को मिल जायेंगे.. इनमें कांग्रेसियों ने सुषमा से पूछा है कि यहां का किसान बदहाल है परेशान है आपने सुद क्यों नहीं ली.बेरोजगारी सहित कानून व्यवस्था चौपट है और आपने जीतने के बाद हर माह आने की बात कहीं थी जो पूरी नहीं हुई इसका आप जबाब दें।इस विषय पर कांग्रेस के पूर्व महासचिव आनंदप्रतापसिंह का कहना है कि हमने सुषमा जी से पूछा है कि किसान परेशान हैं बदहाल है शिक्षित बेरोजगार परेशान हैं.कानून व्यवस्था चौपट है तथा आपने चुनाव जीतने के बाद विदिशा आने का वादा किया था लेकिन आप नहीं आई है.इसका जबाब दे.

 

वेब डेस्क IBC24