विदिशा। बेतवा नदी मे मंगलवार शाम को डूबे 2 बच्चों में से एक का शव बाहर निकाल लिया गया है जबकि भोपाल से आई एसडीआरएफ की 6 सदस्यसीय टीम दूसरे बच्चे की तलाश कर रहा है। विदिशा में मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया जब शहर के नामी जैन परिवार के 2 बच्चे नदी में डूब गए।
ये भी पढ़ें –बालटाल रोड पर भूस्खलन से पांच अमरनाथ यात्रियों की मौत, हादसे के बाद रोकी गई यात्रा
बताया जा रहा है कि मंगलवार को शाम के समय 4 बच्चे कोचिंग के लिए घर से निकले थे और वह सीधे रामघाट पहुंचे। जिनमें शहर के जाने माने कंप्यूटर व्यवसायी राजकुमार जैन का10वीं मे पढ़ने वाला15वर्ष का अंश और कोल्डड्रिंक डीलर व्यवसायी चंचल जैन का15वर्षीय बच्चा आयर्न बेतवा मे नहाने गये थे। इनके साथ दो और छात्र विशेष पुरोहित तथा एक और जिसका नामभी अंश है नहा रहे थे और नहाते नहाते चारों गहरे पानी में चले गए। चारों को तैरना नहीं आता था और वह टयूब के सहारे तैरने की कोशिश कर रहे थे इतने में अंश पुत्र राजकुमार जैन तथा आर्यन डूबने लगे और दो बच्चे टयूब के सहारे चीखते और चीत्कार करते बाहर आ गए।
ये भी पढ़ें – दुष्कर्म पीड़ित मासूम की हालत गंभीर, एयर एम्बुलेंस से भेजी गई दिल्ली एम्स
2 बच्चों की नदी में डूबने की खबर से शहर में शोक छा गया इस दौरान होमगार्ड के गोताखोरों ने सर्चिंग शुरू कर दी थी जिसमें आर्यन के शव को खोज निकाला गया तथा रात को ही भोपाल से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जो अभी तक सर्चिंग कर रही है दूसरे छात्र अंश का अभी कोई पता नहीं है. लापता बच्चे के पित का कहना है कि ये चारों मेरे घर पर पढ़ाई कर रहे थे साढे तीन चार बजे घर से यह कहकर निकले थे कि दोस्त के यहां कापी लेने जा रहे हैं और फिर पौने 6बजे पता चला कि वह नदी में डूब गया है. अंश के पिता बार -बार रो रोकर एक ही बात कह रहे हैं कि 9जुलाई को अंश का बर्थडे है भगवान उसे सलामत रखे।
वेब डेस्क IBC24