विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी मंच पर रिलीज होने की खबरों को किया खारिज

विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी मंच पर रिलीज होने की खबरों को किया खारिज

विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी मंच पर रिलीज होने की खबरों को किया खारिज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 22, 2021 7:32 am IST

मुंबई, 22 जून (भाषा) दक्षिण-भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच पर रिलिज होने की खबरों को खारिज कर दिया है।

इस बहुभाषी फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी और इसका निर्देशन पुरी जगंनाध कर रहे हैं।

फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के अभिनेता ने ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया की खबर की तस्वीर साझा करते हुए उस खबर को खारिज किया। खबर में दावा किया गया था कि एक प्रमुख ऑनलाइन मंच ने फिल्म और उसके ‘सैटेलाइट राइट’ खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

 ⁠

अभिनेता ने लिखा,‘‘ यह बहुत कम है। मैं इससे ज्यादा सिनेमा घर में कमाऊंगा।’’

फिल्म की शूटिंग एक साथ ही तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में की जा रही है। इसमें रम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे। हिंदी संस्करण का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले होगा। फिल्म नौ सितम्बर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में