रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम की अवधि बढ़ा दी है। अब यह 7 सितंबर 2018 तक चलेगा।
बता दें कि इससे पहले यह अवधि 21 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसकी अवधि अब 7 दिन और बढ़ा दी है। बढाई गई तिथि के अनुसार सभी ऐसे नागरिक जो सामान्य तौर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निवासी हों या 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हों। वे फार्म–6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में खुलासा, राहुल का प्लेन 20 सेकंड में हो सकता था क्रैश
वहीं 7 सितंबर 2018 की अवधि तक मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म-7 भरे जाएंगे। बढ़ाई गयी तारीख के अनुसार नाम एवं अन्य जानकारियों में किसी प्रकार के संशोधन की स्थिति में फार्म-8 भरे जाएंगे।
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत शुक्रवार से दो दिवसीय रायपुर प्रवास पर है। इस दौरान आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेकर समीक्षा में जुटा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त रावत ने आज राजधानी रायपुर में मतदाता जागरण अभियान के तहत आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन किया।
वेब डेस्क, IBC24