दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास से पूर्व आज सुबह लौहनगरी किरंदुल के रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के डिब्बे में एक संदिग्ध वस्तु दिखने से हड़कंप मच गया। यार्ड में अफरा-तफरी के बीच आशंका जताई गई कि यह कोई बम तो नहीं है।
किरंदुल थाना के टीआई जेपी गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरपीएफ के जवान व बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू करने की कोशिश में जुट गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज दिन भर बस्तर में रहेंगे। दोपहर तीन बजे बस्तर के जैबेल में आमसभा लेंगे। शाम 5 बजे बचेली में आम सभा को संबोधित करेंगे। बचेली में उनका रात्रि विश्राम भी होगा।
वेब डेस्क, IBC24