मंत्री सेक्स सीडी कांड में चालान पेश, कोर्ट ने खामियां गिनाकर लौटाई, बघेल कोर्ट में डटे

मंत्री सेक्स सीडी कांड में चालान पेश, कोर्ट ने खामियां गिनाकर लौटाई, बघेल कोर्ट में डटे

  •  
  • Publish Date - September 24, 2018 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडीकांड में सीबीआई ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। इसके पहले सीबीआई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, विनोद वर्मा सहित अन्य लोगों को समंस जारी किया था। उधर, बघेल पूरे लाव लश्कर के साथ अंबेडकर चौक से पैदल कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने चालान को आधा अधूरा मानते हुए लौटा दिया है। इसके बाद भी भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर बैठे हुए है। बताया जा रहा है कि चालान में बहुत सी खामियां हैं। कोर्ट ने खामियों को पूरा करके फिर से पेश करने के निर्देश दिए हैं।  जानकारी के मुताबिक सीबीआई अब दोबारा 3 बजे पेश कर सकती है। दरअसल चार्टशीट में गवाहों के फोटो नहीं लगी हुई थी।   

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडी की जांच कर रही सीबीआई महीनों की चुप्पी के बाद हरकत में आई है। सीबीआई के अफसरों ने सोमवार सुबह सुमित कपूर की अदालत में चालान पेश किया। सीबीआई ने इस मामले में बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मोरारका, विजय भाटिया सहित अन्य को नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि सभी कोर्ट पहुंच चुके हैं। जबकि भूपेश बघेल कोर्ट तक पैदल मार्च किया। पता चला है कि चालान में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी होंगे। जांच के दौरान जिन संदेहियों का नाम सामने आया था, उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने का दावा किया गया है। सीबीआई इनमें से किसी को गिरफ्तार नहीं करेगी, सीधे कोर्ट में चालान पेश कर देगी। गिरफ्तारियां कोर्ट के निर्देश पर होंगी। इस मामले में अब तक सिर्फ विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी, जो अब जमानत पर हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को बुलवाकर पूछताछ की जा चुकी है। इनके अलावा मुरारका, भिलाई के फर्नीचर कारोबारी विजय भाटिया, लवली खनूजा, विजय पांड्या, स्टूडियो संचालक मानस साहू और कुछ नामचीन लोग भी हैं,जिनसे कई बार पूछताछ हुई है।

 ये भी पढ़ें- 5 अक्टूबर को फिर छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में करेंगे शिरकत

 बता दें कि भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने करीब एक साल पहले 26 अक्टूबर 2017 को सिविल लाइंस नए कंट्रोल रूम पहुंचकर तत्कालीन एसपी डॉ. संजीव शुक्ला के पास लिखित शिकायत की थी कि उन्हें कुछ दिनों से फोन आ रहा है। उनके आका की कुछ सीडी होने की बात कहीं जा रही है। उनसे फिरौती मांगी जा रही है। शिकायत के एक घंटे बाद एसआईटी का गठन किया गया और टीम दिल्ली भेजी गई। 27 अक्टूबर की सुबह 5 बजे पुलिस ने गाजियाबाद में पत्रकार विनोद वर्मा के घर छापा मारा। वहां से 500 अश्लील सीडी जब्त की गई, जिसमें मंत्री मूणत का चेहरा लगाया था। उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दिल्ली के एक सीडी दुकान में भी छापा मारा, वहां से भी सीडी जब्त की गई। पुलिस की जांच में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था। उसके बाद जनवरी-फरवरी में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।

 यह भी पढ़ें : पद्मश्री भारती बंधु के मकान को निगम ने ढहाया, कार्रवाई से पहले सूचना भी नहीं दी

इसके बाद सीबीआई ने मुंबई के एक स्टूडियो मालिक मानस साहू का रायपुर की अदालत में कलमबंद बयान करवा दिया। सूत्रों के अनुसार स्टूडियो संचालक ने कोर्ट के सामने कहा है कि पोर्न सीडी में पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत का चेहरा उसी के स्टूडियो में लगाया गया था। बताते हैं कि मानस ने सीडी टैंपरिंग की बात कबूल करते हुए उन लोगों के नाम भी लिए हैं जिन्होंने यह काम करवाया और उसके मुंबई स्थित स्टूडियो में पहुंचे थे।

 

 

 

 

 

वेब डेस्क IBC24