रायपुर। एनआरडीसी और एमिटी इनोवेशन फैसिलिटेशन सेंटर के सानिध्य में एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में इनोवेशन और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। डायरेक्टर एनआरडीसी, एमिटी आईएफसी, प्रो. (डॉ.) श्यामलेंदु नियोगी ने आईएफ़सीके बारे में जानकारी दी। डॉ. नियोगी ने कहा कि आविष्कार व नई सोच से ही भारत का विकास होगा और हम एक उभरती हुई विश्व शक्ति के रूप में सामने आएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के चांसलर और डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. डब्लू सेल्वामूर्थी ने कहा की ‘जीवन में बिना परिपेक्ष के सफलता हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा की जब हमारे विचार एक कमर्शियल प्रारूप ले लेते हैं, वही आविष्कार है। कार्यकम के विशिष्ट अतिथि आलोक अवस्थी आईएएस, ने खादी और छत्तीसगढ़ी हस्तशिल्प के विकास और बाजार में इसकी बढ़ती ख्याति में आईपीआर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने इस कार्यशाला के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रकट की।
यह भी पढ़ें : एचएनएलयू की कैंटीन में खाद्य विभाग का छापा, गंदगी के बीच बन रहा था खाना, देखिए वीडियो
बता दें कि एनआरडीसी और आईएफसी की स्कीम के तहत यह कार्यशाला एक पहल है। इस कार्यशाला का उद्देश्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के अहम् पहलुओं को समझना, पेटेंट्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का प्रबंधन करना और फाइल करने से लेकर अनुदान मिलने तक पेटेंट लेने की सारी प्रक्रिया को विद्यार्थियों को समझाना है। कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. अमित दुबे वैज्ञानिक सेंट्रल लेबोरेटरी फैसिलिटी/पेटेंट, डॉ, सुशील कुमार शाही एचओडी वनस्पति विज्ञान, डॉ मोहम्मद आमिर खान, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने भी अपनी बातें रखीं।
यह भी पढ़ें : देखिए धरसींवा के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, क्या कहता है जनता का मूड मीटर
द्वितीय तकनीकी सत्र में आईआईआईटी कुलपति डॉ. सिन्हा ने भी छात्रओं को संबोधित किया। डॉ. दीपक शर्मा प्रिंसिपल साइंटिस्ट इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय और डॉ. स्मिता साहू, रजिस्टर्ड इंडियन पेटेंट अटॉर्नी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा ने भी विविध विषयों पर सभा को सम्बोधित किया। कार्यशाला के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन मे डिप्टी रजिस्ट्रार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के कैंपस हेड प्रो.(डॉ.) विजय सिंह दाहिमा ने सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे प्रदान कर किया। कार्यशाला में एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के निदेशक, डीन, सभी प्राध्यापक व छात्र उपस्थित थे |
वेब डेस्क, IBC24