अटल अस्थि कलश मांगने कांग्रेस नेताओं संग एकात्म परिसर पहुंची करूणा शुक्ला, झूमाझटकी के बाद गिरफ्तार
अटल अस्थि कलश मांगने कांग्रेस नेताओं संग एकात्म परिसर पहुंची करूणा शुक्ला, झूमाझटकी के बाद गिरफ्तार
रायपुर। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां अब तक विसर्जित नहीं किए हैं और ये अस्थि कलश अब भी एकात्म परिसर में रखे हुए हैं। कांग्रेस नेत्री और स्व बाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला इन अस्थि कलश को मांगने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ एकात्म परिसर पहुंची।
इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। हालांकि सुरक्षा के लिए वहां पुलिस तैनात थी। इसके बाद भी झूमाझटकी की नौबत आ गई। कांग्रेसियो ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटलजी की भतीजी का अपमान किया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया है।
यह भी पढ़ें : विधायक चिंतामणी को बीजेपी में लाने सौदेबाजी का कथित आडियो,उइके व कई बड़ी हस्तियों का जिक्र,सुनिए
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद पुलिस ने पीसीसी अध्यक्ष, करूणा शुक्ला समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल परिसर ले जाया गया। कांग्रेस ने पुलिस अधिकारियों पर पर भाजपा नेताओं के आदेश निर्देश पर कार्रवाई किए जाने का भी आरोप लगया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



