राजधानी एक्सप्रेस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर की मौत

राजधानी एक्सप्रेस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर की मौत

  •  
  • Publish Date - October 18, 2018 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

झाबुआ।  मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस (12431) की पांचवीं बोगी से ट्रक टकराया, जिसमें  ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से प्रभावित कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में भेजा गया। इस हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत प्रदेश के नेताओं के नाम  

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर को निंद लगने के कारण ये हादसा हुआ है। वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त क्रॉसिंग बंद थी। हादसे के बाद पटरी से उतरी दो बोगियों में यात्रा कर रहे लोगों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद 12431 राजधानी बेपटरी हुई बोगियों को छोड़ अपने रूट पर आगे बढ़ गई है। वहीं रेल यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए ट्रैक पर तेजी से काम चल रहा है।

वेब डेस्क IBC24