ठाणे में सब्जी विक्रेता की पत्नी ने कर्ज अदायगी के तानव में खुदकुशी की

ठाणे में सब्जी विक्रेता की पत्नी ने कर्ज अदायगी के तानव में खुदकुशी की

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

ठाणे, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण इलाके में 28 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। सब्जी बेचने वाले उसके पति की बिक्री कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कम हो गई थी और वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था, जिस वजह से महिला तनाव में थी।

कोलसेवाडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 12 दिसंबर को फंदा लगाकर कर खुदकुशी कर ली और उसके 35 वर्षीय पति ने पुलिस को बताया कि कर्ज की अदायगी को लेकर वह तनाव में थी।

अधिकारी ने बताया, ”हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रहे हैं। ”

भाषा

नोमान उमा

उमा