केवल सोशल मीडिया के माध्यम से दिवाली संदेश स्वीकार करूंगा : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

केवल सोशल मीडिया के माध्यम से दिवाली संदेश स्वीकार करूंगा : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह केवल सोशल मीडिया और ई-मेल के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि रोशनी का पर्व घर में ही सुरक्षित तरीके से मनाएं।

महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक 17 लाख 26 हजार 926 मामले सामने आए हैं, जबकि 44,435 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएं

ठाकरे ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं केवल ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करूंगा। हमें खुद को सुरक्षित रखना है और अपने प्रियजनों को स्वस्थ रखना है।’’

यूरोप में महामारी की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने आत्मसंतुष्टि नहीं होने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यामितानों का हल्लाबोल, CM हाउस की ओर…

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना योद्धा हमें महामारी से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें उन पर बोझ नहीं डालना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली के बाद हमें स्कूल-कॉलेज शुरू करना है। हमें मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रोटोकॉल का पालन करना है।’’ उन्होंने लोगों से वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की।